वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश रावत समेत कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कैंट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रहे दिनेश रावत ने एवं उनकी पत्नी पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने सैकड़ांे कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में ग्रहण करवाई। दिनेश रावत के साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं कार्यकर्ताओं में मनोज चैहान, भगवान सिंह रावत, लक्ष्मी गोर्साइं, शोभा बिष्ट एवं नरेंद्र पाल सिंह रावत एवं इंजीनियर पीएस रावत, अनूप रावत, विजय सिंह चैहान, प्रदीप उनियाल, आशुतोष रावत, सरदार जीवन सिंह, सरदार मोंटी, मोंटी बबलू गैरवार और अन्य लोग शामिल हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने भारतीय जनता पार्टी एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहेंगे। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया कि उनको दोबारा से भारतीय जनता पार्टी में स्थान दिया। उसके लिए दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पांच की पांच सीट जीतेगी, ऐसा उनका विश्वास है और उनकी टीम लगातार काम करती रहेगी।