अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने आयोजित किया कार्यक्रम

देहरादून । महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम सविन बंसल ने अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया संयोजक सचिन जैन ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की आरती राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा की गई, जबकि विधायक खजान दास ने पूजा की।
भंडारे का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैश्य सम्मेलन के 100 सदस्य भी उपस्थित रहे। महाराजा अग्रसेन जी का माल्यार्पण के बाद ढोल धमाके के साथ सैकड़ों वैश्य सदस्यों ने सहारनपुर चौक पर इस पर्व को बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल जाति के संस्थापक नहीं, बल्कि एक महान पुरुष थे, जिन्होंने अपने जीवन में त्याग, तपस्या, प्रेम और भाईचारे का परिचय दिया। उनका जन्म द्वापर युग के अंत और कलियुग के प्रारंभ में हुआ था, और वे भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन थे। उनका जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिवस को महाराजा अग्रसेन जयंती के रूप में विशेष महत्व है। इस अवसर पर दीपक सिंगल, नितिन जैन, भाजपा प्रदेश नेत्री मधु जैन, विशाल गुप्ता, निकुंज गर्ग, डीसी गोयल, के के गर्ग, राहुल अग्रवाल, वैभव गोयल, नीता गर्ग, सचिन गुप्ता, और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल जैसे कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.