श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जालः डॉ. धन सिंह रावत

1 min read

देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 142.68 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण व डामरीकरण किया जायेगा। पीएमजीएसवाई-04 के तहत खिर्सू, पाबौं और थलीसैण विकासखण्ड की 29 सड़कों को केन्द्र सरकार की सहमति मिल गई है। जबकि प्रथम चरण में आधा दर्जन सड़कों की डीपीआर को केन्द्र सरकार की सैद्धंतिक स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही इन सड़कों के निर्माण व डामरीकरण को बजट मिल जायेगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के मोटर मार्गों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों के निर्माण व डामरीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। डॉ. रावत ने थलीसैण विकासखण्ड के तहत मैखोली-सुन्दर गांव दैड़ा मोटर मार्ग, बांकुडा गांव मोटर मार्ग, उफरैंखाल-भतपौंमल्ला-गाडखर्क-भराड़ीधार -भगवती तलैया मोटर मार्ग, कल्याणखाल किमोज-भैड़गांव मोटर मार्ग, जगतपुरी कण्डाई मोटर मार्ग, झड़पाली हस्यूंणी धाधणखेत, भेड़ा-गंगाऊं, हिंवालीधार-सिरतोली, स्योली तल्ली, बगेली मदगांव, तरपालीसैण-किरसाल, सुनारगांव, चैरा-बंगाली, पाटुली-नौगांव पज्याणा तथा चुणखेत मैरोली-एंगार मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण एवं डामरीकरण कार्य के निर्देश दिये। इसी प्रकार खिर्सू विकासखण्ड के तहत चमेलियू-नैलटौंक, ग्वाणा-मंगलाकोटी, बगड़-भण्डई, कमेड़ा-नेसू, ग्वाड़-झाला, कठूली-सिंगोरी और चिमलियूं-थापला मोटरमार्ग तथा पाबौं विकासखण्ड के अंतर्गत ताल बैड से मथिगांव-पाखा, बुढ़नी शुक्र, पटोली-मातोली, नौठा-कुल्याणी और पाबौं मासौ मोटरमार्ग से इठूड़ धारकोट मोटर मार्ग के शीघ्र डामरीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत खिर्सू, पाबौं तथा थलीसैण विकासखण्ड की 29 सड़कों के निर्माण व डामरीकरण का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है, जिसे केन्द्र सरकार की भी अप्रूवल मिल चुकी है। इनमें से 6 सड़कों की डीपीआर को केन्द्र सरकार की सैद्वांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है, जिसमें थलीसैण विकासखण्ड में हिवालीधार-सिरतोली मोटरमार्ग और स्योली तल्ली मोटरमार्ग शामिल है। इसी प्रकार पाबौं विकासखण्ड में बुढ़णी-शुक्र, पटौटी-मतोली और नौठा-बुरांसी-कुल्याणी मोटरमार्ग  जबकि खिर्सू ब्लॉक में ग्वाड-झाला मोटर मार्ग शामिल है। शीघ्र ही इन सड़कों को भारत सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिल जायेगी। बैठक में मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एस.के.पाठक, अधीक्षण अभियंता एस.के. बसलियाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई विजयपाल नेगी, अधिशासी अभियंता श्रीनगर पी.आर. चमोली, अधिशासी अभियंता बैजरों पी.एस. बिष्ट, सहायक अभियंता बैजरो टी.एस रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.