जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
1 min readदेहरादून। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित नोडल, सहनोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपने दायित्वों को भलीभांति समझलें तथा अपने स्तर पर अपनी विभागीय टीम की जिम्मेदारी तय कर लें ताकि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने अधिकारियों को रूट प्लान, क्म्यूनिकेशन प्लान सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं हेतु पहले से ही योजना बनाकर कार्य करें ताकि अधिसूचना जारी होने के उपरान्त किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, कमाण्डेंड होमगार्ड राहुल सचान, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विद्याधर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।