3 वर्षाे से निर्विवाद विरासतन दर्ज कराने को भटक रहे फरियादी की डीएम ने मौक पर दर्ज कराई खतौनी - himpath.net

3 वर्षाे से निर्विवाद विरासतन दर्ज कराने को भटक रहे फरियादी की डीएम ने मौक पर दर्ज कराई खतौनी

देहरादून । जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम में 60 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, आपसी विवाद, स्वास्थ्य, नगर निगम, शिक्षा, एमडीडीए, समाज कल्याण आदि विभागों के सम्बन्धित प्राप्त हुई। निरंजनपुर जीएमएस रोड निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फरियाद लगाई की वह निर्विवाद विरासतन दर्ज करने हेतु वर्षों से भटक रहे है, उनको ऐसे ही घुमाया जा रहा है, जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए शाम तक वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। वहीं प्रेमनगर निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह निजी स्कूल में कार्य करती थीं, उनका दो माह का वेतन तथा फंड का भुगतान नही किया जा रहा है, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी दिए गए हैं। इस पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यवाही के निर्देश दिए। जनता दर्शन में बुजुर्ग दम्पति ने डीएम को अपनी फरियाद सुनाते हुए बेटों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात बताई, जिस पर डीएम ने बेटों को विकल्प दिए या तो बड़ों का आदर करों नही तो भरणपोषण एक्ट के तहत् सम्पत्ति से बदर किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस को प्रकरण पुलिस विभाग को वरिष्ठ नागरिक सेल के माध्यम से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय में सविंदा पर कार्यरत पलम्बर द्वारा वेतनवृद्धि न किये जाने की शिकायत पर डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया कि श्रम विभाग द्वारा प्रचलित दरों पर वेतन का भुगतान कराएं ऐसा नही किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के वेतन से होगी कटौती की जाएगी।
वहीं तपोवन निवासी एक फरियादी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि विकासनगर तहसील अन्तर्गत फूलसनी वर्ष 2007 में भूमि क्रय की गई थी, उनके पति विदेश में कार्यरत हैं तथा उनकी भूमि पर उत्तर प्रदेश निवासी द्वारा बलपूर्वक कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने महिला को सरकारी वकील दिलाने के निर्देश दिए। एक अन्य महिला द्वारा परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने तथा सम्पत्ति पर अधिकार न देने की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग को महिला को वन स्टॉप सेन्टर से मदद दिलाने को निर्देेशित किया। जनता दर्शन कार्यक्रम में दीपनगर निवासी एक बुजुर्ग विधवा महिला ने डीएम से फरियाद लगाई कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है, आय का कोई साधन भी नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने महिला का 1 तिहाई बिल मौके पर ही माफ कर दिया तथा समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पंेशन भी लगा दी। जनसुनवाई में उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.