आर्यन स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन

देहरादून। द आर्यन स्कूल ने आज अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। 12वीं कक्षा में अराध्या रस्तोगी ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि प्रखर बरनवाल ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और सात्विक शर्मा ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
12वीं कक्षा में टॉप 5 में आने वाले अन्य छात्रों में कृष्णम परतानी ने 91.8 प्रतिशत और स्नेहा नरूला ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में मान्या मित्तल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि रेवेदा भट्ट और विनम्र अग्रवाल 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे और परिनिधि बोहरा 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं। 10वीं कक्षा में टॉप 5 में रहने वाले एक अन्य छात्र में अर्णव गुरुंग ने 95.4ः अंक प्राप्त किए। द आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन विभोर गुप्ता और प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने सभी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।