शासन ने 6 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल

देहरादून। शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत 6 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। सचिव दीपेन्द्र चैधरी से कृषि व कृषक कल्याण का प्रभार हटाकर सचिव विनोद कुमार सुमन को दिया गया है।
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत विनोद कुमार सुमन से सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन व प्रोटोकॉल हटा दिया गया है। ये सभी प्रभार सचिव दीपेंद्र चैधरी संभालेंगे। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम अपने सभी दायित्वों के साथ उत्तराखंड निवेश एवं अवस्थापना विकास बोर्ड (यूआई आईडीबी) के प्रबंध निदेशक प्रभार भी देखेंगे। अपर सचिव विनीत कुमार अपने दायित्वों के साथ अब आईटीडीए व निदेशक यूसैक का अतिरिक्त प्रभार भी सभालेंगे। ये दायित्व नितिका खंडेवालके पास थे, जो अभी मातृत्व अवकाश पर हैं। अपर सचिव रणवीर सिंह चैहान से निदेशक उद्यान का प्रभार हटा दिया गया है। श्रमायुक्त दीप्ति सिंह को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.