उत्तराखण्ड में चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी0एड0 के लिए अवसर

1 min read

देहरादून: प्रदेश के एकमात्र निजी महाविद्यालय पेसल वीड कॉलेज ऑफ इन्फॉरमेशन टैक्नोलॉजी, देहरादून में श्री0देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2019 से चार वर्षीय बी0ए0बी0एड0 एवं बी0एस0सी0बी0एड0 इन्टीग्रेटेड पाठ्यक्रम संचालित है। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-2028 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए गये है, जो इस प्रकार से हैः-प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण – 25.05.2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है तथा ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 02.06.2024 है। साथ ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन 09.06.2024 को देहरादून के परीक्षा केंद्रों में किया जायेगा। इसके लिए अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइटः- www.sdsuv.ac.in पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त विवरण के अनुसार अपना शीघ्र पंजीकरण कराकर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अपना स्थान सुनिश्चित करा सकते हैं।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.