ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की अभूतपूर्व पेशकश स्वास्थ्य पाठ्यक्रम
1 min readदेहरादून। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने एक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम तैयार किया है, जो भारत में अपनी किस्म का पहला है। यह पाठ्यक्रम ओयूपी ने अपने कॉन्टेंट पार्टनर रंगीत के साथ मिलकर तैयार किया है। इस स्वास्थ्य पाठ्यक्रम स्कूल जाने वाले बच्चों में भावनाओं के प्रति समझ विकसित होगी, इससे उन्हें अपने शरीर को सक्रिय बनाने, लोगों के साथ स्वस्थ संबंध विकसित करने और पारिस्थितिक देखभाल की अहमियत समझने में मदद मिलेगी।
माय हैप्पीनेस एंड मी आठ ऐक्टिविटी वर्कबुक्स की श्रृंखला है जिन्हें कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पाठ्यक्रम का लक्ष्य है कि बच्चों को उनकी मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक सेहत की दिशा में चलने में मदद करना। यह श्रृंखला अब उपलब्ध है, यह उस अहम कमी को पूरा करेगी जिसका समाधान केवल मूल शिक्षा से नहीं किया जा सकता।
यह स्वास्थ्य पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा तय किए गए तथा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2023 के अंतर्गत उल्लिखित दृष्टिकोण के अनुरूप है जो विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर देते हैं। सतत विकास लक्ष्य 3 (अच्छा स्वास्थ्य एवं कल्याण) को आगे बढ़ाते हुए यह कोर्स बच्चों को स्वास्थ्यकारी अभ्यास सिखाता है, अच्छे व बुरे ऐहसास में भेद करना सिखाता है और उन्हें बताता है कि इनका समाधान कैसे किया जाए।
इस पाठ्यक्रम को लांच करते हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमंत दत्ता ने कहा, ’’ओयूपी का स्वास्थ्य पाठ्यक्रम एक अभूतपूर्व, अनुसंधान आधारित प्रकाशन है जो एनसीएफ 2023 के मुताबिक है। यह श्रृंखला ’माय हैप्पीनेस एंड मी’ विद्यार्थियों के लिए एक टूलकिट प्रस्तुत करती है जिसकी मदद से वे अपनी भावनाओं और संबंधों के बीच से सफलतापूर्वक रास्त तलाश सकते हैं। ऑक्सफोर्ड इम्पैक्ट स्टडी द्वारा मान्य यह दृष्टिकोण न केवल तंदुरुस्ती बेहतर करता है बल्कि मूल विषयों में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है। हमें विश्वास है कि सक्रियता का यह शिक्षण विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई को आनंददायक बनाएगा औैर उन्हें एक परिपूर्ण व्यक्ति बनाने में सहायक सिद्ध होगा।’’