प्रमुख सचिव मीनाक्षी आर. सुंदरम ने पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा सहित कई विभूतियां को सम्मानित किया  

1 min read

देहरादून। वास्तव में शासन प्रशासन में बैठी ऐसी कई हस्तियां को उनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों को सिर आंखों पर बैठाकर उनको सम्मानित करने का रहा है, जिन्होंने न सिर्फ अपने महत्वपूर्ण ओहदों पर रहकर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया बल्कि अच्छे कार्यों के लिए अपनी छाप भी छोड़ी है। अवार्ड 2025 के किस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा सहित कई को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया।
श्री सुंदरम ने यह अवार्ड देते हुए कहा कि हम सभी का पैरामीटर विकास होना चाहिए। उत्कृष्टता के सम्मान से नमस्ते हुए नवाज होते हुए प्रमुख सचिव ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अधिकारियों को सदैव हुई सही दिशा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 में बेहतरीन प्रशासनिक नेतृत्व को सम्मानित किए जाने के इस सुनहरे अवसर पर उत्तराखंड राज्य की जूरी माने गए पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह तथा पूर्व डीजीपी एम ए गणपति के कार्यों को बखूबी सराहा गया। अवार्ड सेरेमनी में यह अवॉर्ड्स विशेष रूप से उन जिलों को मिले, जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे विकास के नए मापदंड स्थापित हुए। इस साल के अवॉर्ड्स में खासतौर से उत्तराखंड के प्रशासनिक बदलावों को सराहा गया, जिसने राज्य को एक बेहतर शासन व्यवस्था और स्थायी विकास का मॉडल बनाया। इस मौके पर नीति-निर्माता, कई जाने माने प्रशासनिक अधिकारी और विशेषज्ञ एक साथ आए और उत्तराखंड के विकास पर चर्चा करते हुए उसमें उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक आपदा ग्रस्त एवं आर्थिक परिस्थितियों पर गहन चर्चा एवं मंथन करते हुए चुनौतियां को देखते हुए पूरी मुस्तादी के साथ कार्य करने पर बोल दिया गया इस चर्चा एवं मंथन में वरिष्ठ पत्रकार एसएमए काज़मी, सौरभ इंडियन ऑयल के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया और अपने अनुभव एवं सुझाव देते हुए राज्य एवं देश को विकास की दिशा में और आगे ले जाने पर बल दिया। उत्तराखंड का चमकता सितारा नैनीताल इस साल के अवॉर्ड्स में सबसे आगे रहा। नैनीताल ने सभी प्रमुख श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल कर इतिहास रचा। देहरादून ने चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को दो-दो श्रेणियों में अवॉर्ड मिले।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.