यूपी की जीत की खुशी में सपाइयों ने मिठाई बांटी
देहरादून। समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को अच्छी संख्या में मिली सीटों की खुशी में और समाजवादी पार्टी देश की तीसरी बडी पार्टी बनने के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी जिला देहरादून के पदाधिकारियों ने कैम्प कार्यालय शिमला रोड मेेहूवाला माफी देहरादून मे आतिशबाजी कर ढोल नगाडे बजाकर व लड्डू बाटकर जीत का जश्न मनाया और इस सफलता के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुबारकबाद देते हुए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव और जिला देहरादून प्रभारी गुलफाम अली जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा और जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह ही सपा आगामी चुनाव में सपा मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखलेश यादव और उत्तराखंड सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड में भी जीत का परचम लहराएगी।
कार्यक्रम में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, जिला उपाध्यक्ष शशी कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी नासिर मसूरी, जिला सचिव पुष्कर सिह, युनुस खान, दानिश राव, आमिर अली, अकमल अली, समीर मलिक, हाजी सलीमूदीन, हाजी निशार मिर्जा, हसमत अली, आशु अंसारी परवेज अहमद आदि मोजूद रहे।