उच्च शिक्षा के संबंध में छात्रों को हो रही परेशानियों को जानने का प्रयास किया
नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के मनोविज्ञान अर्थशास्त्र, पत्रकारिता एवं बीएससी गृह विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया गया। आईक्यूएसी के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्रनगर के महाविद्यालय के शिक्षकों ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाजल इंटर कॉलेज जाजल के प्रधानाचार्य पीके त्रिवेदी से भेंट की और महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी साथ ही उच्च शिक्षा के संबंध में छात्रों को हो रही परेशानियों को भी जानने का प्रयास किया।
मनोविज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ सपना कश्यप ने बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को करियर संबंधी विकल्पों के बारे में जानकारी दी वहीं अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ सुधा रानी ने छात्रों को उच्च शिक्षा में अर्थशास्त्र में स्नातक के उपरांत रोजगार के अवसरों के बारे में बताया था वही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा ने कहा कि चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही पत्रकारिता में छात्र सुनहरा भविष्य बना सकते हैं और अपने करियर को ऊँचा मुकाम दे सकते हैं उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की।
गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ सोनी तिलारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि महाविद्यालय क्षेत्र का एक मात्र महाविद्यालय हैं जहाँ पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनकी फीस भी बहुत ही कम है इसके साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा में बीएससी गृहविज्ञान विषय में रोजगार तथा नौकरियों की संभावनाओं के बारे में बताया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सपना ने महाविद्यालय के निकट अवस्थित इंटर कॉलेज में छात्रों में करियर संबंधी जागरूकता और परामर्श को छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए आवश्यक बताया।