लाखों की खैर की लकड़ी के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार
1 min readहल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग में की टांडा रेंज अंतर्गत गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने लाखों की कीमत की खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं। तस्करों के कब्जे से लाखों रुपए की खैर की लकड़ी बरामद हुई है।
वन क्षेत्राधिकारी टांडा रेंज रूपनारायण गौतम ने बताया कि डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला देर रात वन कर्मियों के साथ टांडा रेंज में गश्त कर रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी- रुद्रपुर के टांडा रोड पर जंगल किनारे तस्कर बेशकीमती खैर की लकड़ी को पिकअप के जरिए ले जा रहे थे। उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो तस्करों ने पिकअप से गश्त दल की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला सहित तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं।
रूपनारायण गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।