उत्तरांचल महासंघ मुंबई के युवा सम्मेलन में किया गया छात्रों का मार्गदर्शन
नवी मुंबई। उत्तरांचल महासंघ मुंबई ने नवी मुंबई में एक युवा सम्मेलन का आयोजन कर उत्तराखंडी मूल के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर छात्रों का मार्गदर्शन किया। उत्तराखंड भवन, वाशी में उत्तरांचल महासंघ, मुंबई की अध्यक्षा आनंदी गैरोला, बहादुर सिंह बिष्ट, संजय सनवाल, हरीश बोरा, कुंदन सिंह गड़िया, हर्ष मनराल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मौजूद छात्रों का युवा पेशेवरों ने मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने उत्तरांचल महासंघ से उत्तराखंडी छात्रों के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों ने अपने अनुभवों और उपलब्धियों के आधार पर छात्रों को मेहनत, धैर्य और अपनी क्षमताओं का अवलोकन कर अपने लिए सही विधा चुनने का परामर्श दिया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल पद्मा नेगी, रिलायंस में इंजीनियर आशीष चौहान, उद्यमी नीतेश चंद्र कापड़ी, राहुल सनवाल, प्रतीक चंद, दिनेश रावत, नरेंद्र राठौर, हंसराज ओझा, देवराज सिंह और तुषार कोटियाल ने आदि ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें या उनके साथियों को जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वे सहयोग करेंगे। इस अवसर पर युवा छात्र व युवा पेशेवर वक्ताओं को संस्था की ओर से सम्मान चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस युवा सम्मेलन को प्रत्यक्ष रूप में सफल बनाने के लिए अध्यक्ष आनंदी गैरोला, भूपेश गौनियाल, कुसुम गुसाईं, भीम सिंह राठौर, आचार्य जयानंद सेमवाल, कैलाश उदय चन्द और समस्त कार्यकारिणी ने अथक प्रयास किया।