टीएचडीसी ने पौधारोपण अभियान एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनाया पर्यावरण दिवस

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सतत आजीविका और सामुदायिक विकास केंद्र, ऋषिकेश में स्वदेशी प्रजातियों के पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई ने बताया कि विकास, लचीलापन और समर्पण का प्रतीक यह कार्यक्रम पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति संगठन की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सतत समाधानों पर कंपनी के फोकस पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ष्आज का कार्यक्रम उन कार्यक्रमों की श्रृंखला में से एक है जो पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। यह कार्यक्रम सततता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसे पूरे निगम में, देश के विभिन्‍न भागों में स्‍थित टीएचडीसीआईएल की सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास केंद्र में भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटनाष् विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शैलेन्‍द्र सिंह, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसीआईएल द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सचिदानंद भारती उपस्‍थित रहे। इसके साथ ही टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस अवसर के लिए निर्धारित विषय यानी रुहमारी धरती एवं हमारा भविष्य तथा पीढ़ी पुनर्स्थापनाश्श् आज के विश्व के लिए जिसमें बढ़ता तापमान, घटता वन क्षेत्र एवं बढ़ता जल संकट जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों को देखते हुए सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से स्वच्छ पर्यावरण और स्थिरता के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया तथा सभी को ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए प्रत्‍येक वर्ष कम से कम दो पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, ष्टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड किफायती विद्युत उपलब्ध कराने के साथ ही देश के सतत विकास में योदगान प्रदान करने के लिए भी समर्पित है। इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, जिनमें महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) अमरदीपय विशेष कार्याधिकारी, पी.के. नैथानीय उप महाप्रबंधक, विपिन थपलियाल, बी.एस. नेगी, तथा वरिष्ठ प्रबंधक, डी.पी. त्यागी भी उपस्‍थित रहे, जिन्होंने हरित तथा अधिक लचीले पर्यावरण के प्रति संगठन की सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.