*उत्तराखंड सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन की बैठक में पेंशनर्सों की समस्याओं पर हुई चर्चा
1 min read
देहरादून: सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की कार्य समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय, परेड ग्राउंड में विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर ने किया। बैठक में विभिन्न मांगें रखी गईं।
1. *गोल्डन कार्ड:* 35 हजार पेंशनर्स जिन्होंने गोल्डन कार्ड हेतु ‘ना’ का विकल्प भरा था, उन्हें पुनः गोल्डन कार्ड बनाने का एक और मौका मिलेगा। संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड का धन्यवाद करते हुए मांग की कि शासनादेश/प्रार्थना पत्र का प्रारूप जारी किया जाए ताकि पेंशनर्स योजना का लाभ ले सकें।
2. *आय-व्यय विवरण:* संगठन के कोषाध्यक्ष एम.एस. गुसाईं द्वारा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
3. *श्रद्धांजलि कार्यक्रम:* 31 जुलाई 2024 को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. पी.डी. गुप्ता की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
4. *संगठन की शाखाओं को सशक्त बनाना:* संगठन की शाखाओं को मजबूत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
5. *ओपीडी नि:शुल्क:* संगठन द्वारा ओपीडी नि:शुल्क किए जाने की मांग की गई।
6. *डी.डी.ओ. की नियुक्ति:* पेंशनर्स का डी.डी.ओ. बनाए जाने की मांग की गई।
बैठक में कुसुमलता शर्मा, एम.एस. गुसाईं, चन्द्र प्रकाश, आर.एस. विरोरिया, सरदार रोशन सिंह, जबर सिंह पंवार, मोहन सिंह रावत, हृदय राम सेमवाल, एन.सी. भंडारी, बी.आर. कोली, और श्रद्धा नन्द उनियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।