शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
1 min readउत्तरकाशी। मां यमुना के मायके खरशाली गांव स्थित शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। रविवार को कपाटबंदी से पूर्व गीट पट्टी के 12 गांवों के ग्रामीणों व दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शनिदेव समेश्वर महाराज के दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिया।
रविवार को शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट विशेष पूजा-अर्चना के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शीतकाल के चार माह के लिए बंद किए गए। इससे पूर्व गीट पट्टी के 12 गांवों के ग्रामीणों ने देवता को भेंट चढ़ाकर मनौतियां मांगी। देवता के पश्वा ने मौजूद श्रद्धालुओं को खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शनिदेव समेश्वर महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन पंवार, सचिव सूरज तोमर, पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, पवन उनियाल, सुरेश उनियाल, महावीर पंवार, बागेश्वर प्रसाद, पंकज पंवार, यशपाल राणा, महावीर पंवार, राकेश रावत, गजेंद्र सिंह, सोबन सिंह राणा आदि रहे।