अमेज़न फैशन के स्प्रिंग समर 24 कलेक्शन की शुरुआत

देहरादून: मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। इस खूबसूरत बदलाव के बीच अमेजन फैशन भी अपने बहुप्रतीक्षित स्प्रिंग समर’24 कलेक्शन के साथ वापस आ गया है।  अमेजन के इस खास स्टोर में 200 से अधिक टॉप फैशन और ब्यूटी ब्रांडों के 1000 से अधिक स्टाइल उपलब्ध कराए गए हैं। यहां फन फ्लोरल, ग्राफिक एडिट, स्टाइलाइज्ड बॉटम्स और समर मिडिस से लेकर वर्कआउट एसेंशियल, स्ट्रैपी स्टाइल और ओवरसाइज्ड एडिट जैसी स्टाइल्स शामिल हैं, जो हर किसी की पर्सनेलिटी से मेल खाती हैं।
यहां आपके लिए टॉमी हिलफिगर, ओनली, एल्डो, बीबा, डब्ल्यू, वेरो मोडा, मैडम, ऑरेलिया, गेस, कैसियो, वैन ह्यूसेन, लेविस, स्केचर्स, क्लार्क्स, प्यूमा, टाइटन, रे बैन, रैंगलर, द सॉल्ड स्टोर जैसे टॉप फैशन और ब्यूटी ब्रांडों के लेटेस्ट कलेक्शन पेश किए गए हैं।
Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.