भाकियू डब्लूएफ 28 जनवरी को करेगा किसान पंचायत का आयोजन

1 min read

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भाकियू (डब्लू.एफ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री की नाक के तले प्रेमनगर थाना क्षेत्र में किसान परिवार का उत्पीडन हो रहा है, जिसमें भूमाफिया व थाना प्रेमनगर मिलकर किसान परिवार का उत्पीडन कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ओने-पौने दाम में जमीन बेचने के लिए किसान परिवार पर दबाव डाल रही है। साथ ही किसान परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है, एक मुकदमा किसान परिवार पर दर्ज भी किया गया है। भूमाफियाओं ने जिस भवन में तोडफोड का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया है, वह भी किसान परिवार का ही है। इस भ्रष्टाचार को लेकर व किसान परिवार के उत्पीड़न को लेकर भारतीय किसान यूनियन फेलवेयर फाउंडेशन आगामी 28/1/2025 को किसान पंचायत का आयोजन थाना प्रेमनगर देहरादून में किया जायेगा। किसान पंचायत की आगे की रणनीति वही पर तय की जाएगी। किसान परिवार को इंसाफ न मिलने पर धरना प्रदर्शन आदि किया जाएगा।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.