भाजपा सरकार राज्य के मूल निवासियों को भूमिहीन करना चाहतीः लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल
विकासनगर। पछवादून जिलाध्यक्ष, कांग्रेस लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपाल को उपजिलाधिकारी, विकासनगर के माध्यम से उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाने के लिए ज्ञापन दिया।
लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाये जाने को लेकर ज्ञापन देने के उपरान्त मिडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्य्म्नात्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब जेडएएलआर एक्ट में संशोधन कर, उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से पहाड़ में जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा और किसान होने की बाध्यता खत्म की गई। साथ ही, कृषि भूमि का भू उपयोग बदलना आसान कर दिया। पहले पर्वतीय फिर मैदानी क्षेत्र भी इसमें शामिल किए गए। आज राज्य की जमीन को राज्य से बाहर के लोग बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं और राज्य के संसाधन पर बाहरी लोग हावी हो रहे हैं जिससे यहाँ के मूल निवासियों पर संकट की स्थिति साफ़ दिख रही है, वर्तमान सरकार जनता को बरगलाने के लिए केवल समिति बनाकर रिपोर्ट का हवाला देकर को भूमि लेने के लिए समय दे रहे है जिससे यहां के मूल निवासी और भूमिधर अब भूमिहीन हो रहे हैं।
इस मौके पर विकास शर्मा प्रदेश सचिव, संजय जैन, संजय किशोर, राजकुमार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुमार पाल, महेंद्रू, नीरज अग्रवाल, शमी प्रकाश, हितेश जायसवाल, वीरेंद्र सिंह, अशोक जगदा, सुरेंद्र शर्मा, निरंकार शर्मा, आशीष पुंडीर, फुरकान अहमद, बिन शर्मा, बिना चौहान, आशीष, महबूब, संदीप भटनागर, रिंकू कनौजिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, भवन पथ भास्कर चौक नीलम जी, हरनाम जी, अमित गुप्ता, मेघ सिंह, पम्मी देवी, हनी डीके बनर्जी, सुभाष चंदेल, राजीव शर्मा, अनुपम कपिल, राजपाल सिंह, महिमानंद, अमित कुमार, अशोक नेगी आदि उपस्थित रहे