एसजीआरआरयू में अन्तर्राष्ट्रीय शोध विषयों पर हुआ मंथन

1 min read

-यूनिवर्सिटी आफ सिडनी, ऑस्ट्रेलियाकी डाॅ अंजू वर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ किया संवाद

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज के द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू वर्मा  यूनिवर्सिटी आफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया ने पैरामैडिकल छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शोध एवम् अनुसंधानों से जुड़े अहम पहलुओं से रूबरू करवाया। एक दिवसीय कार्यशाला में युवा शोधार्थियों ने शोध से जुड़ी विभिन्न अवधारणाओं को जाना एवम् समझा। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज की टीम को बधाई दी।
बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंजू वर्मा एवम् डाॅ कीर्ति सिंह, डीन स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ शारदा शर्मा, विभागध्यक्ष फिजियोथैरेपी, एवम् प्रोफेसर डाॅ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
डाॅ अंजू वर्मा ने जानकारी दी कि शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ कैसे अनुबंध कर सकते हैं। उन्होने छात्र छात्राओं को शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यशाला को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रो. यशबीर दीवान, कुलसचिव डाॅ. प्रो. अजय कुमार खण्डूड़ी, समन्वयक डाॅ. आर.पी. सिंह, एस.जी.आर.आर. आई.एम.एण्ड एच.एस. के प्राचार्य डाॅ. प्रो. ऊत्कष॔, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ. प्रेरक मित्तल, चिकित्साधीक्षक डाॅ. अजय पण्डिता, चिकित्साधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी, डीन, स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज व कार्यक्रम संयोजक, डाॅ. प्रो. कीर्ती सिंह, विभागाध्यक्ष, फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ. शारदा शर्मा, प्रो. फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ. नीरज कुमार , डाॅ नेहा  चैहान,  दिब्या चैहान,  डाॅ. अनीरबान पात्रा, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. शमां परवीन, डाॅ सुरभि, डाॅ. तब्बसुम, डाॅ. आकांक्षा, डाॅ रेनू,  व डाॅ. जय देव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त पैरामैडिकल शिक्षा संकाय उपस्थित रहे।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.