*राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सम्मानित हुए होम्योपैथी चिकित्सालय के डॉक्टर*
देहरादून। मानवाधिकार आयोग सामाजिक न्याय संगठन द्वारा तिलक रोड स्थित श्री मनोहर लाल होम्योपैथी धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉक्टरों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेश चंद्र, डॉ. संजय जैन, राजेश जैन, और सचिन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को डॉक्टरों के महत्व को बताना और उनके कार्य के प्रति उनकी गहरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के भाव के लिए उन्हें सम्मानित करना है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन और औषधालय मंत्री पंकज जैन ने किया।
*सम्मानित हुए डॉक्टर:*
– डॉ. विपिन सिंह रावत (होम्योपैथिक फिजिशियन)
– डॉ. संदीप सिंह रावत (होम्योपैथिक फिजिशियन)
– डॉ. दीपक पाल
– डॉ. सुखजिंदर कौर
– डॉ. करण दुआ (फिजियोथैरेपिस्ट)
इस अवसर पर पंडित सुबास चंद्र शत्पथी, सुनील अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, विपिन जैन, अशोक कुमार जैन, संदीप जैन, अजय जैन, हरि ओम ओमी, विशंभर नाथ बजाज एवं औषधालय का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।