लघु सिंचाई विभाग का अधिशासी अभियन्ता 50,000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1 min read

देहरादून। सतर्कता विभाग ने लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  शिकायतकर्ता ने एक शिकायती पत्र सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर हल्द्वानी, नैनीताल कार्यालय में इस आशय से दिया कि वह डी श्रेणी का ठेकेदार है, उसके द्वारा विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम सेलसिया में लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल की योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 450 मीटर के दस लाख रूपये लागत के गूल के निर्माण का ठेका लिया था। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लघु सिंचाई खण्ड द्वारा दो किस्तों में किये गये भुगतान नौ लाख पचास हजार, जो जी.एस.टी. काटकर आठ लाख रूपये होता है, के भुगतान करने की एवज में EE कृष्ण सिंह कन्याल द्वारा उक्त आठ लाख का 20 प्रतिशत के रूप में 1,60,000 रू. रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ती उसके विरूद्द कानूनी कार्यवाही चाहता है।
इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 22 मई को कृष्ण सिंह कन्याल, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, खण्ड नैनीताल को सीजन रिजार्ट कालाढुंगी परिसर से शिकायतकर्ता से रू0 50,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर 24ग्7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन द्वारा अपील की है।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.