ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी हासिए पर, भ्रष्टों का बोलबाला: मोर्चा
1 min readविकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट एवं सेटिंगबाज अधिकारियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है, जिसके चलते ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारियों को हासिए पर डाला जा रहा है; जिसका नतीजा यह हुआ कि आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है | नेगी ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की शीर्ष नेताओं से जुगलबंदी के चलते मातहत अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों की भी नहीं सुन रहे, जिस कारण कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं | आज आलम यह है कि अधिकारी जनता के आवेदन पत्रों पर कार्रवाई करना तो दूर उन पर नजर तक नहीं डाल रहे ! सेटिंग बाजी के आधार नियम विरुद्ध काम आसानी से हो रहे हैं, लेकिन जायज कार्यों पर किसी की कोई दिलचस्पी नहीं ! मोर्चा सरकार से मांग करता है कि इस परिपाटी को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े |पत्रकार वार्ता में- पत्रकार वार्ता में अमित जैन व सुशील भारद्वाज मौजूद थे |