बिजली के बिल सर्वर डाउन होने की स्थिति में हाथ से रसीद काटकर जमा किए जाएं: समिति

-नेताजी संघर्ष समिति ने डीएम के माध्यम से बिजली मंत्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से विद्युत मंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में नेताजी संघर्ष समिति ने कहा कि समिति जनहित में मांग करती है कि बिजली के बिल सर्वर डाउन होने की स्थिति में पुरानी पद्धति के अनुसार हाथ से रसीद काटकर जमा किए जाएं। इसके लिए आप के द्वारा आदेश पारित किया जाए। प्राय देखा गया है कि सर्वर आए दिन खराब रहता हैं जिस कारण लोगों को घंटों बिजली के बिल जमा करने के लिए लाइन में लगा रहना पड़ता है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा समय बर्बाद होता है। ज्ञापन में समिति यह भी मांग की है कि किसी भी क्षेत्र का बिल कहीं भी किसी भी विद्युत स्टेशन में जमा करने की व्यवस्था कराएं ताकि जनता को परेशानी से बचाया जा सके और बिजली का बिल महीने के महीने वितरित किए जाएं। बिलों में अनुचित कर व बड़ोत्तरी को हटाया जाए जिससे जनता परेशान है। समिति आशा करती है कि आप इस संदर्भ में उचित कार्रवाई कर जनता को राहत दिलाएंगे तथा कार्रवाई से समिति को भी अवगत कराने का कष्ट करेंगे ज्ञापन देने वालों में समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ,प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, समाजसेवी आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, इम्तियाज अहमद, विपिन नौटियाल, आदि मौजूद रहे