अधिकारी-कर्मचारी लोककल्याणकारी योजनाओं का गावों तक प्रचार-प्रसार करेंः #ब्लाॅक #प्रमुख #बीना राणा

पौड़ी। विकासखण्ड कल्जीखाल की त्रैमासिक बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में विकास खण्ड के सभागार में आयोजित की गई। पिछली कार्यवाही का वाचन कर पुष्टि की गई। प्रमुख बीना राणा ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाए संचालित की जा रही है। लेकिन योजनाओं का प्रचार प्रसार न होने के कारण आम ग्रामीण उक्त योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। जिसमें आम ग्रामीण की समस्या हल नहीं हो पाती है। मेरा सदन के माध्यम से सभी अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह है कि वे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी गांवों में जाकर आम ग्रामीण तक पहुचाऐं जिससे हमारे गांव में निवास करने वाले भाई बहिनों को उन योजनाओं का लाभ मिल सकें।
शिक्षा विभाग की चर्चा में प्रधान मिरचैड़ा द्वारा कहा गया कि मिरचैड़ा में दो अध्यापकों की व्यवस्था की जाय। जल निगम की चर्चा में प्रधान बूंगा द्वारा बताया गया की जो टैंक बनाया गया है उसकी गुणवत्ता परख नहीं है। इसमें प्रमुख द्वारा निर्देश दिया गया है कि शनिवार को प्रधान बूंगा के साथ उक्त टैंक का स्थलीय निरीक्षण जेई द्वारा किया जायेगा। सिंचाई विभाग की चर्चा में अधिकारी द्वारा बताया गया कि बडखोलू तें प्रस्ताव पर कार्य शीघ्र ही शुरु हो जायेगा। विद्युत विभाग की चर्चा में प्रधान बूंगा द्वारा बताया गया कि बांघाट में पुराना ट्रान्ॅसफर लगा दिया गया है। जो सुचारु रुप से नहीं चल रहा है। एवं समाज कल्याण विभाग की चर्चा में प्रमुख द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड में सहायक समाज कल्याण अधिकारी नियुक्ति की जाए जिसमें अधिकारी द्वारा बताया गया की निर्वाचन के बाद सहायक समाज कल्याण अधिकारी की नियुक्ति हो जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, ए डी ओ पंचायत मेघराज सिंह, सहायक प्रबन्धक उद्योग बी0एस0 कोहली प्रभारी जिला ग्रामोंद्योग अधिकारी राकेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य बडखोलू उत्तम सिंह गढकोट माधुरी देवी नलई सुमन देवी मिरचैड़ा विवेक नेगी दिउसा महेश चन्द्र प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चन्द्र प्रधान ग्राम सभा मरोड़ा यमनि0द्ध भारती देवी धारी मदन सिंह भट्टीगांव मायाराम गढकोट प्रिया रावत गिदरासू शिवानी रावत थापला राकेश कुमार ओलना श्रीमोहन एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत अजय पटवाल सुनील आदि लोग उपस्थित रहे तथा कारवाही का संचालन  खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट  द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।

Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.