परमहंस योगानन्द-एक प्रेरणादायी महान गुरु
1 min read– अलकेश त्यागी-
“सतगुरु सम कोई नहीं, सात द्वीप नौ खंड। तीन लोक ना पाइए, अरु इक्कीस ब्रह्मण्ड।” अर्थात, सात द्वीप, नौ खंड, तीन लोक और इक्कीस ब्रह्मांड में भी गुरु के समान हितकारी कोई नहीं। जिस गुरु की महिमा कबीर जी के ये शब्द बता रहे हैं वह सद्गुरु कौन है?
वास्तव में वह मनुष्य सद्गुरु है जिसकी चेतना ईश्वर के प्रकाश को पूर्णत: ग्रहण करने और उस प्रकाश को परावर्तित करने के लिए शुद्ध हो चुकी है। कोयले और हीरे को सूर्य के प्रकाश में रखें तो केवल हीरा ही सूर्य के प्रकाश को परिवर्तित करता है। सद्गुरु मनुष्य रूपी वह हीरा है जो ईश्वरीय प्रकाश को पूर्णत: परावर्तित कर सकता है। सदगुरु शिष्य को, शब्द ज्ञान को ही ज्ञान मान लेने की भूल से बचाकर उसमें निहित अर्थ को जीवन में उतारना सिखाता है। वह अपने शिष्य पर पृथ्वीलोक, सूक्ष्मलोक और कारणलोक में भी दृष्टि रखता है। अर्थात, गुरु शिष्य संबंध शाश्वत है।
महान गुरुओं की इस परंपरा का जन्म 1861 में द्वारहाट में हुआ, जब अमर गुरु महावतार बाबाजी ने बनारस के एक गृहस्थ श्री श्यामाचरण लाहिड़ी को रहस्यमय ढंग से दूनागिरी बुलाकर वैज्ञानिक प्रविधि क्रियायोग की दीक्षा दी जो बाद में लाहिड़ी महाशय के नाम से प्रसिद्ध हुए। उनके शिष्य श्री युक्तेश्वरगिरीजी को जनवरी 1894 के कुंभ मेले में दर्शन देकर महावतार बाबाजी ने उनसे पूर्व व पश्चिम के धर्म ग्रंथों की समानता पर एक पुस्तक लिखने तथा कुछ समय बाद उनके पास भेजे जाने वाले एक शिष्य को पश्चिम में क्रियायोग के प्रचार एवं प्रसार के लिए प्रशिक्षित करने को कहा। वह शिष्य योगानंद जी ही थे जो उस समय मात्र एक वर्ष के थे।