शिक्षाविद् डॉ. वाचस्पति मैठाणी की जयंती पर ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू

1 min read
देहरादून।  डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा पांचवीं अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षाविद् डॉ मैठाणी की 75 वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार–प्रसार, देव संस्कृति की रक्षा, सनातन परंपरा को जीवित रखने के लिए एवं छात्र छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु “डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
     रामायण का उच्चारण करने से आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है और बड़े से बड़ा संकट भी दूर हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्मृति मंच द्वारा वाल्मिकी रामायण श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही संस्कृत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इन दोनों प्रतियोगिताओं हेतु 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक जबकि संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। प्रतिभागी को संस्कृत में अपना परिचय सहित 3 से 5 मिनट तक की वीडियो सुंदर एवं आकर्षक रूप में व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक है।
        उन्होंने बताया कि इस बार भी तीनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी को निर्णायकों के अलावा फेसबुक पेज पर दर्शकों की संख्या (views) बढ़ाने का मौका दिया जाएगा। जिसमें 1 से 20 अंक तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी फेसबुक पेज पर अपलोड अपनी वीडियो को 15 अगस्त 2024 तक अधिक से अधिक शेयर, लाइक और कमेंट कर अपनी दर्शक संख्या बढ़ा सकते हैं।
  कैलाशपति मैठाणी ने कहा कि रामायण श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के लिए– https://forms.gle/aNo9XRYVm3mHTakQA  संस्कृत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता  के लिए–https://forms.gle/oNGBzWYAY9jhf5Tv6 संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता के लिए– https://forms.gle/6NTjSJKzEJE1tGg89 जबकि संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए– https://forms.gle/bLbAnZ4SBPuYLQ9L8  पर पंजीकरण किए जा सकते हैं। व्हाट्सएप नंबर 9412053129 पर Hi लिखकर भेजने से प्रतियोगिता संबंधी सम्पूर्ण जानकारी एवं सभी लिंक प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी स्मृति मंच की वेबसाइट  https://drmaithani28.wixsite.com/drmaithani  पर जाकर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
       मैठाणी ने कहा कि ऑनलाइन संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के छात्र–छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है एवं परीक्षा 27 अगस्त 2024 को गूगल क्विज के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
        उन्होंने कहा  कि 28 अगस्त को स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी की 75 वीं जयंती पर सभी प्रतियोगिताओं के प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
Copyright Him Path©2023 (Designed & Develope by manish Naithani 9084358715) All rights reserved. | Newsphere by AF themes.