रोडवेज बस को पूजा-अर्चना के बाद ऋषिकेश से अयोध्या के लिए रवाना किया
1 min readऋषिकेश। रोडवेज बस को पूजा-अर्चना के बाद ऋषिकेश से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। पहले दिन बस में गिने-चुने यात्री थे। बुधवार को बस हरिद्वार से चलकर आईएसबीटी ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश डिपो में पूजा-अर्चना के बाद बस शाम 7 बजे अयोध्या के लिए रवाना की गई।
बस को रवाना करने से पहले रोडवेज हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान और ऋषिकेश डिपो के यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने पूजा-अर्चना की। बस को रवाना करने से पहले नारियल भी फोड़ा गया। पहले दिन बस में गिने-चुने यात्री ही रवाना हुए। जिसमें कुछ हरिद्वार, कुछ मुरादाबाद और कुछ बरेली के थे। यह बस गुरुवार सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से शाम 5.30 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। हरिद्वार डिपो के एजीएम सुरेश चौहान ने बताया कि ऋषिकेश से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। ऋषिकेश यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि जल्द ही बस में ऑनलाइन बुकिंग होगी। इस अवसर पर हरेंद्र कुमार, जगदीश माथुर, अंकित आदि उपस्थित रहे।