मुख्यमंत्री आवास कूच रैली में आम आदमी पार्टी की रही सक्रिय भागीदारी
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने सभी राजनीतिक व गैर.राजनीतिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास तक चलाए गए घेऱाव.विरोध आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह विरोध रैली अंकिता भंडारी के प्रति सच्चा न्याय सुनिश्चित करने और सरकार से पारदर्शिता, जवाबदेही तथा निष्पक्ष जांच की माँग को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी।
रैली में सुधीर पंत, मुकुल बिड़ला, शैलेश तिवारी, गौरव उनियाल, शुभम कुमार, सुदेश कुमार, जितेंद्र पंत, उमा सिसोदिया, संजय छेत्री, हरिसिमरन सिंह, शरद जैन का नेतृत्व रहा। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंकिता भंडारी के परिवार, राज्य की महिलाएँ और आम जनता न्याय की मांग में संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान उठी चिंताएँ, नए सबूत और लगातार जन.आन्दोलनों ने यह दर्शाया है कि इस मामले में पूर्ण सत्य की खोज आवश्यक है। आज की रैली का प्रमुख उद्देश्य राज्य सरकार से निम्नलिखित मांगें दोहराना तथा उन्हें लागू करने के लिए दबाव बनाना था। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाना, सीबीआई द्वारा अपच और अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच करवाना, अंकिता भंडारी के मामले में हर स्तर पर पारदर्शी, निष्पक्ष और सक्षम जांच सुनिश्चित करना; सरकार द्वारा जल्द से जल्द कारवाही कर न्याय दिलाने के लिए आवश्यक समस्त कानूनी एवं प्रशासनिक कदम उठाना; महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति राज्य के संकल्प को मजबूत करना शामिल है।
सभी राजनीतिक दलों और समाज.संगठनों को एकजुट होकर असंगतियों और संभावित गड़बड़ियों की जड़ तक पहुँचने के लिए मिलकर काम करना। आज की रैली में उपस्थित नेताओं ने कहा कि अंकिता के लिए न्याय केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि पूरे समाज की संवेदनशीलता और संवैधानिक सुरक्षा का मामला है। उन्होंने जनमानस को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी, अन्य संगठनों और नागरिक समाज के साथ मिलकर इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाती रहेगी जब तक न्याय की पूर्णता प्राप्त न हो। विरोध तथा रैली की भागीदारी यह स्पष्ट करती है कि आम आदमी पार्टी व उसके साथी संगठन अंकिता भंडारी के लिए न्याय मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे। जनता के न्यायोचित अधिकार और महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
