जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाला अभियुक्त चढ़ा दून पुलिस के हत्थे
1 min read-फर्जी इकरारनामा तैयार करके हड़पे थे 35 लाख रुपये, मुकदमा पंजीकृत होते ही अभियुक्त हो गया था फरार
देहरादून। जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी इकरारनामा तैयार करके 35 लाख रुपये हड़पे थे। मुकदमा पंजीकृत होते ही अभियुक्त फरार हो गया था।
वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी ग्राम व पो0ओ0 रामडा तल्ला जिला चमोली गढवाल द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि विपक्षी अरविन्द मनोडी व उसके साथियों ने मुझे हरभजवाला मे जमीन दिखाई व अरविन्द मनोडी को जमीन का मालिक बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर मुझसे 35 लाख रुपये धोखाधडी से हडप लिये और मेरी रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं।
दाखिला प्रा0पत्र के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-450/2023 धारा 420/120बी/467/468/471/506 भादवि बनाम अरविन्द मनोडी आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लागातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी, पतारसी कर अभियुक्त के घर व सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त अरविन्द मनोडी को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया।