ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशक को ज्ञापन देकर लगाई गुहार
नई टिहरी। थौलधार ब्लाॅक में तल्ला उप्पू के बांध प्रभावितों ने डीएम को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्णयानुसार प्रभावितों के पुनर्वास की कार्रवाई जल्द शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी अभी तक जमीन आवंटन की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीण स्वरोजगार को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
मंगलवार को तल्ला उप्पू के बांध प्रभावित पूर्व ब्लाॅक प्रमुख खेम सिंह चैहान के नेतृत्व में डीएम व पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम तल्ला उप्पू की उपजाऊ जमीन झील में डूबने के बाद से ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने प्रभावितों को मरोड़ा के पास गोरण में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया। उसके बाद से बांध प्रभावित स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार शुरू करने के इंतजार में है। उन्होंने डीएम से जमीन का डेवलपमेंट कर आवंटन की कार्रवाई जल्द शुरू करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान सुशीला चैहान, डीएन नौटियाल, सोबत सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, महावीर चैहान, कसरी देवी, उर्मिला देवी, सीता देवी और बबीता देवी शामिल थे।